दिल्ली और एनसीआर में जन-जीवन प्रभावित

नई दिल्ली( एजेंसी)। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम को कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। हालांकि, अभी भी घने बादल हैं और तेज हवा बहरही है। बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव हो गया।शुक्रवार शाम को मौसम एक बार फिर बदल गया। मेरठ, दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद में झमाझम बारिश हुई। कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई। बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई ताजा जानकारी के अनुसार, मेरठ, सोनीपत, गन्नौर, हापुड़, गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में 50 से 70 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की उम्मीद है।


गुरुग्राम और पलवल में भी बारिश से लोगों को निजात नहीं मिलेगी। पूर्वी दिल्ली में भी झमाझम बारिश हो रही है। खजूरी खास इलाके तेज बारिश की वजह से सुरक्षाकर्मी पास के घरों में पहुंच गए।बारिश की वजह से कई इलाकों में जाम लगने की भी सूचना हैपश्चिमी विक्षोभ के असर की वजह से गुरुवार शाम दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई, जिसकी वजह से मौसम में ठंड बढ़ गई है। स्काईमेट वेदर ने एडवाइजरी भी जारी की है। शनिवार दोपहर से मौसम साफ हो जाएगा।हालांकि, होली से अगले दो दिन तक फिर से बारिश का दौर चलने का पूर्वानुमान है। 


दूसरी तरफ स्काईमेट वेदर ने दिल्ली-एनसीआर और नोएडा के लिए एडवाइजरी जारी की है। स्काईमेट के मुख्य मौसम विज्ञानी महेश पलावत का कहना है कि जम्मूकश्मीर में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण शुक्रवार को दिन में हवा और बारिश सबसे ज्यादा रही।