जेएनयू भी 31 मार्च तक बंद, छात्रों को हॉस्टल छोड़ने के आदेश

नई दिल्ली( एजेंसी)। तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस के मद्देनजर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी छात्रों को हॉस्टल खाली करने का आदेश दिया गया है।


जेएनयू के रजिस्ट्रार प्रमोद कुमार ने गुरुवार को कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय गुरूवार से 31 मार्च तक बंद रहेगा।विश्वविद्यालय में सभी गतिविधियां जिनमें हॉस्टल, स्कूल और प्रशासनिक सेवाएं शामिल हैं सभी 31 मार्च तक तक निलंबित रहेंगी। सभी छात्रों को हॉस्टल खाली करना आवश्यक है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल-कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र, परीक्षाओं एवं परीक्षाओं का मूल्यांकन स्थगित कर दिया गया है। छात्रों में अपने संस्थानों को लेकर सूचना का अभाव न रहे या कोई भ्रम न रहे, इसके लिए सभी शिक्षण संस्थानों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से छात्रों के साथ संपर्क बनाने का निर्देश दिया गया है।


मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गुरुवार को जारी एक आदेश में सभी शिक्षण संस्थानों से अपने छात्रों और शिक्षकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से संपर्क बनाए रखने और उन्हें कोरोना संक्रमण के बारे में समुचित जानकारी देते रहने का निर्देश दिया। मंत्रालय ने स्पष्ट निर्देश कहा है कि सभी शिक्षण संस्थान हेल्पलाइन नम्बर और ईमेल पते छात्रों को उपलब्ध कराएं, ताकि पर संपर्क कर अपने प्रश्नों के पा सकें।


विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के मद्देनजर छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के उच्च शिक्षा सचिव की ओर से जारी हुए इस परामर्श में कहा गया है कि देश के सभी शिक्षण संस्थानों से कहा गया है कि वे कोरोना वायरस के फैलाव को देखते हुए पर्याप्त बचाव के उपाय करें।