मुकेश का नया पैंतरा, फांसी टालने लिए फिर पहुंचा सुप्रीम कोर्ट 

एजेंसी नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा डेथ वारंट जारी होने के बाद तिहाड़ जेल में बंद चारों दोषियों (पवन कुमार गुप्ता (25), विनय कुमार शर्मा (26), मुकेश (32) और अक्षय कुमार सिंह (31) में बेचैनी बढ़ गई है। इस बीच चारों में से एक दोषी मुकेश कुमार सिंह ने अपने पुराने वकील पर गंभीर आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। मुकेश ने अपने नए वकील एमएल शर्मा के जरिये फिर से सुधारात्मक याचिका दाखिल करने की इजाजत मांगी हैयह याचिका मुकेश के भाई सुरेश ने वकील एमएल शर्मा के जरियेदाखिल की है। इस पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई कर सकता है। बता दें कि मुकेश की सुधारात्मक याचिका पहले ही सुप्रीम कोर्ट खारिज कर चुका है। 


सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर कर दोषी मुकेश कुमार सिंह के वकील एमएल शर्मा ने केंद्र सरकार के साथ-साथ दिल्ली सरकार और एमिक्स क्यूरी को भी मामले में प्रतिवादी बनाया है। याचिका में उसने यह भी तर्क दिया है कि मुकेश को साजिश का शिकार बनाया गया हैवकील ने याचिका में कहा कि 6 दिसंबर 2019 से 3 मार्च 2020 तक के आदेश खारिज होने चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि इस मामले में एमिकस क्यूरी ने तमाम कानूनी उपचार खत्म कर दिए, जिससे मामला फांसी की सजा के अंजाम तक पहुंच गया। मुकेश ने अपनी पूर्व वकील वृंदा ग्रोवर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे बताया ही नहीं गया कि सुधारात्मक याचिका दाखिल करने के लिए तीन साल तक का वक्त होता है।