नई दिल्ली( एजेंसी)। उत्तरपूर्वी दिल्ली में कई दिन चली खौफनाक हिंसा के बाद अब जिंदगी आहिस्ता आहिस्ता अपने कदम बढ़ाने लगी है धारा-144 के बीच हिंसाग्रस्त इलाके में चहल-पहल दिखने लगी है। तनाव वाले इलाकों में ज्यादातर दुकानें खुल गई। वहीं शाहीन बाग में एहतियाती कदम के तौर पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है। पुलिस की यह तैनाती तब की गई है जब हिंदू सेना एक मार्च को शाहीन बाग रोड खाली कराने का आह्वान किया था। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने शाहीन बाग में सीएए विरोधी आंदोलन के खिलाफ अपना प्रस्तावित प्रदर्शन वापस ले लिया है।
रविवार दोपहर भागिरथी विहार नाले में दो और शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतकों की संख्या अब 42 से बढ़कर 45 हो गई है। फिलहाल आज मिलने वाले किसी भी शव की पहचान नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रिवास्तव आज पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल में भर्ती शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा मुलाकात करने पहुंचे।डीसीपी अमित शर्मा 24 फरवरी को गोकुलपुरी हिंसा के दौरान घायल हो गए थे। रविवार सुबह गोकुलपुरी इलाके से एक और शव बरामद होने की खबर आईगोकुलपुरी में आज सुबह नाले से एक शव मिल है।शव की सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे नाले से बाहर निकाला और जांच शुरू कीहालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस व्यक्ति की दिल्ली हिंसा के दौरान मौत हुई या उसके पीछे कोई और वजह है।