महिला फरियादी को समाधान दिवस पर थप्पड़

मीरगंज ।  संपूर्ण समाधान दिवस में महिला फरियादी ने अपनी बात चीखकर कही तो उसे सभागार से जबरन बाहर निकाला जाने लगा। महिला सिपाहियों ने उसे जमीन पर घसीटा, थप्पड़ मारा। इसी झीनाझपटी में जब उसकी नाक से खून बहने लगा तो अफरातफरी मच गई। उसे शांत कर घर भेज दिया मगर बाद में उसी के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी।



शेरगढ़ थाने के बैरामनगर गांव की सोनी देवी बच्चे के साथ तहसील सभागार में पहुंचीं। एडीएम प्रशासन वीके सिंह के सामने अर्जी रखी। वह पहले भी कलेक्ट्रेट आकर उनसे मिल चुकी है, इसलिए एडीएम ने तवज्जो नहीं दी। उनकी बेरुखी पर चीखने लगी। कहा कि उन्हें पट्टा दिया मगर आवंटित भूमि पर कब्जा आज तक नहीं मिला। वह हंगामा करने लगी तो एसपी देहात संसार सिंह ने शांत रहने का इशारा किया। जिसके बाद दो महिला सिपाही उसे खींचकर सभागार से बाहर ले जाने लगीं। वह जिद कर जमीन पर बैठ गईं तो सिपाहियों ने घसीटा, फिर भी बाहर नहीं निकली तो थप्पड़ मार दिया। छीना-झपटी होने लगी इतने में सोनी की नाक की लौंग कपड़ों में फंसी जिससे खून बहने लगा। वह जोर-जोर से रोने लगी तब महिला सिपाही दूर हटीं। एक तरफ सभागार में हंगामा होता रहा, दूसरी ओर अफसर इस पर गौर किए बिना दूसरे फरियादियों को सुनते रहे। आखिरकार सोनी रोते हुए वापस लौट गई। इसके आधा घंटा बाद कमिश्नर रणवीर प्रसाद व डीआइजी राजेश कुमार पांडेय पहुंचे थे। उन्होंने भी शिकायतें सुनीं।