सहारनपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, भारत सरकार के राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि केन्द्र सरकार गरीब व बेसहारा व्यक्तियों को हर संभव मदद किए जाने के लिए प्रयासरत है। साथ ही बेरोजगारी दूर करने के निरंतर प्रयत्न हो रहे है और अम्बेडकर के संविधान की रक्षा को पार्टी कृत संकल्पबद्ध है और सरकार किसी वर्ग विशेष के खिलाफ नहीं है___मंत्री रामदास आठवले आज यहां अम्बाला रोड स्थित एक बैंकेट हाल में अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में कम्बल वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर लगभग एक हजार गरीब लोगों को कम्बल वितरित किए गएउन्होने कहा कि हर साल हाजी इमरान सलमानी द्वारा गरीबों को कम्बल वितरित किया जाता है। गरीब व असहाय व्यक्ति को कम्बल खरीदने में काफी परेशानी होती हैऐसे समय पर ठण्ड से प्रभावित गरीबों को कम्बल वितरण कर हाजी इमरान द्वारा नेक कार्य किया जा रहा है। उन्होने कहा कि उनकी सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर चलेगी। साथ ही पार्टी गरीब लोगों को भरपूर मददकरेगी।
उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब से गरीब व्यक्तियों को दवाशिक्षा मिलनी चाहिए। उन्होने कहा कि सरकार मुस्लिम भाईयों के खिलाफ नही है। सरकार बेरोजगारी दूर करने के लिये भी निरन्तर प्रयत्नशील है। साथ ही बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर संविधान की सुरक्षा करने के लिये कृत संकल्प है। आप लोगो के मदद लिये हम हमेशा तैयार है। उनकी पार्टी सभी जाति धर्म व समुदाय के लोग शामिल हो रहे है।
भविष्य में उनकी पार्टी और आगे बढेगी। मंत्री ने गरीबों को अपने हाथ से कम्बल वितरित किये। इस मौके पर 1000 गरीब, निराश्रित व असहाय व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये गयेकार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष हाजी इमरान सलमानी, उमर सलमानी, जवाहर लालनरेन्द्र मौर्य, शकील सैफी, मुस्तकीम सलमानी, यशपाल, सोनिया, पवन गुप्ताआरिफ सैफी, आनंद प्रकाश, साजिद सलमानी, असहर सलमानी, प्रवेश खानमुनीर सलमानी, गयूर सलमानी, इकराम सलमानी, योगेश त्रिपाठी, कमलेश, हाजी यूनूस आदि मौजूद रहे। कम्बल वितरण कार्यक्रम से हाजी इमरान सलमानी मुकुट व शॉल ओढाकर मंत्री का स्वागत किया। असगर आलम व हाजी इमरान आदि द्वारा मंत्री का हार्दिक अभिनन्दन स्वागत किया गया।