दिल्ली में भाजपा की चुनावी हार पर बोले अमित शाह, मेटा आकलन हुआ गलत

नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में भाजपा को मिली हार के बाद अमित शाह ने कहा कि मेरा आकलन गलत हो गया।हम चुनाव सिर्फ जीत या हार के लिए नहीं लड़ते हैं। भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो अपनी विचारधारा का विस्तार करने में विश्वास करती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम सीएए और एनआरसी का जनादेश नहीं है। दिल्ली चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकर और सांसद प्रवेश वर्मा द्वारा दिए विवादित बयान पर अमित शाह ने कहा कि चुनाव में गोली मरो और भारत-पाकिस्तान मैच जैसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए थे। पार्टी ने इस तरह की बयानबाजी से से खुद को दूर कर लिया है।



अमित शाह एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू दे रहे थे जिसमें उन्होंने कि हमारा मन शुद्ध है और हम शुद्ध मन से काम करते हैं। हमने कभी भी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया है। मैं आज भी देश को बताना चाहता हूं कि नागरिकता संशोधन कानून (L) में ऐसा कोई भी प्रावधान नहीं है। जो मुस्लिमों की नागरिकता ले लेता हो। अमित शाह ने कहा कि किसी ने आज तक मुझे ऐसा प्रावधान नहीं बताया कि सीएए के किस प्रावधान के तहत वो ये मानते हैं कि ये एंटी मुस्लिम है। अगर भाजपा का विरोध ही करना है तो फिर कुछ भी हो सकता है।