सीएए से एक भी भारतीय की नहीं जाएगी नागरिकता: अमित शाह

भुवनेश्वर( एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने न सिर्फ नागरिकता संशोधन कानून (सीएएको लेकर लोगों के मन फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया बल्कि केंद्र सरकार की विभिन्न उपलब्धियों को गिनाने के साथ भारत की अर्थ व्यवस्था को 2024 तक 5 ट्रिलियन तक पहुंचाने का भी दंभ भरा।



सीएए को लेकर हो रहे बवाल पर अमित शाह ने सीधे तौर पर विरोधी पार्टियों प्रहार किया और कहा कि इस कानून को लेकर विरोधी दल लोगों में भ्रांति फैलाने के साथ देश में दंगा फैलाने का काम कर रहे हैं, मगर प्रधानमंत्री मोदी ने मानव रक्षण का काम किया है। महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जो सपना देखा था उसे साकार करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया है। अमित शाह ने कहा कि विरोधी दल कह रहे हैं कि अल्पसंख्यकों का नागरिक अधिकार चला जाएगा, मैं फिर घोषणा करता हूं कि किसी भी भारतीय की नागरिकता नहीं जाने वाली है। सीएए नागरिकता देने का का कानून है ना कि नागरिकता लेने का। गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने 70 साल से अटके कई प्रश्नों का समाधान किया है। चाहे वह जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाना हो या फिर तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मुक्ति दिलानी हो या फिर अयोध्या में श्रीराममंदिर के लिए तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट बनाना हो, हमारी सरकार ने ये सब करके दिखा दिया है। अयोध्या में भव्य श्रीराममंदिर बनाने की बात शाह ने इस अवसर पर की।


गृहमंत्री शाह ने इस अवसर पर कहा कि 2019 आम चुनाव के बाद पहली बार मैं ओडिशा आया हूंओडिशा के लोगों ने पूर्वोत्तर में भाजपा की जड़ को मजबूत किया हैलोकसभा में एक सांसद से आठ सांसद को जिताकार भेजा। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं ओडिशा में 91 लाख लोगों ने हमारी पार्टी को वोट दिया, जबकि बीजद को 1.1 करोड़ लोगों ने वोट दिया है। शाह ने कहा कि ओडिशा में हमारी पार्टी का आधार अब तैयार हो गया है और अब हमें बस एक जंप लगाने की जरूरत हैशाह ने कहा कि ओडिशा के विकास के लिए केंद्र सरकार कोई कसर छोड़ने वाली नहीं है।


उन्होंने इस अवसर पर केंद्र सरकार की विभिन्न जनहितकर योजनाओं को गिनाते हुए नवीन पटनायक से विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया