एजेंसी नई दिल्ली। अंबेडकर नगर से लापता फार्मासिस्ट प्रियंका अधिकारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके प्रेमी और रिश्ते के मामा हरीश को सोमवार रात मदनगीर से गिरफ्तार किया।दोनों के बीच तीन साल से प्रेम संबंध थे लेकिन प्रियंका के परिजन शादी के लिए तैयार नहीं थे।
ऐसे में हरीश ने अपनी दूसरी दोस्त ममता से शादी करने की योजना बना ली थी। जब प्रियंका को यह बात पता लगी तो वह विरोध करने लगी। शादी का विरोध करने के चलते ही उसने फार्मासिस्ट युवती की ईंट से मारकर हत्या कर दी थी। डीसीपी दक्षिणी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि एसएचओ अंबेडकर नगर ओपी ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम सर्विलांस की मदद से आरोपित को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि गत पांच फरवरी को प्रियंका का मोबाइल खो गया था। इस पर वह उसे मोबाइल देने के लिए उसके घर पर गया था। यहां दोनों के बीचशादी की बात को लेकर झगड़ा हुआ।झगड़े के बाद वह दोनों राम नगर स्थित घर से निकल गएआनन्द विहार से बस पकड़कर वह रामपुर पहुंचे। यहां से राम नगर की बस पकड़ने के दौरान पैदल जा रहे थे।
इसी दौरान उपरोक्त बात को लेकर दोनों के बीच फिर से झगड़ा शुरू हो गया। इसी दौरान हरीश ने पास में पड़ी ईंट उठाकर प्रियंका के सिर व चेहरे पर वार कर उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।डीसीपी के मुताबिक अंबेडकर नगर थाना पुलिस को एक शिकायत मिली थी जिसमें उत्तराखंड के रामनगर निवासी एक परिवार ने बताया कि उनकी बेटी सरोज अस्पताल में फार्मासिस्ट थी।वह पांच फरवरी को अचानक लापता हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।