नजीबाबाद । मदरसा जामिया अरबिया शम्सुल उलूम हर्षवाड़ा में आयोजित दीनी जलसे में उलेमाओं ने 13 बच्चों की दस्तारबंदी करायी। जलसे को खिताब करते हुए मुफ्ती मौहम्मद खालिद ने कहा कि कुरआन पूरी दुनिया के लिए हिदायत है। उन्होंने सभी से अपने बच्चों को दुनियावी तालीम के साथ-साथ कुरआन की तालीम दिलाने पर जोर दिया। बुधवार की रात्रि ग्राम हर्सवाड़ा मेंदीनी जलसे में मुफ्ती मोहम्मद खालिद मेरठी ने जलसे को खिताब करते हुए कहा कि कुरान पूरी दुनिया के लिए हिदायत है। कुरआ-ए-करीम को पढ़ने और पढ़ाने वालों से अल्लाह बहुत खुश होता है। उन्होंने अपने बच्चों को कुरआन की तालीम दिलाने पर जोर दिया। इस दौरान तालिब नवैद, हिफ्फुरहमान, हुजैफा, ओसामा, सलमान, आरिफ, अबूजर समेत 13 बच्चों की दस्तारबंदी गई। जलसे में मुफ्ती नईम अहमद, कारी तसलीम अहमद, कारी मौहम्मद साजिद, हाफिज तसलीम, मुफ्ती असरार अहमद, कारी मौहम्मद अकरम, मौलाना इरफान, कारी अब्दुल हन्नान, मुफ्ती सरफराज, मौलाना इसरार आदि मौजूद रहे। जलसे के आखिर में मुल्क में अमनो अमान के लिए दुआ कराई गई। मौलाना मौ असलम कासमी नेसदारत की व मुफ्ती मोहम्मद सूफियान ने जलसे की निजामत की।
बच्चों को कुरान की तालीम जरूरीः मुफ्ती खालिद