नई दिल्ली (एजेंसी)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकबार फिर देश को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि मंगलवार रात 12 से पूरे देश में संपूर्ण लाक डाउन लागू किया जा रहा है, यह लाक डाउन 21 दिन का होगा। उन्होंने कहा कि यह एक तरह से कयूं ही है, जिसमें हर राज्य, हर जिले और गली को लाक डाउन किया जाएगा।आप देश में जहां हैं वहीं रहें। उन्होंने कहा कि अगर इस 21 दिन नहीं संभले तो पूरा का पूरा परिवार तबाह हो जाएगा। इस दौरान घर में रहें। बाहर निकलना भूल जाएं। उन्होंने कहा कि दुनिय के समर्थ से समर्थ देश को इस महामारी ने विवस कर दिया है। कोरोना वायरस इती तेजी से फैल रहा है कि तमाम तैयारियों के बावजूद चुनौती बढ़ती जी रही है। उन्होंने कहा कि देशवासियों से आग्रह है कि आने वाले कुछ सप्ताह तक ज्यादा जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।हो सके तो ऑफिस का काम भी घर से ही करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई मुकम्मल उपाय नहीं मिला है न ही कोई टीका विकसित हुआ है। यह मानना गलत है कि भारत पर कोरोना वायरस का असर नहीं पड़ेगा, ऐसी महामारी में हम स्वस्थ, जगत स्वस्थ मंत्र काम आ सकता है। प्रथम और द्वितीय विश्वयुद्ध में भी इतने देश प्रभावित नहीं हुए थे, जितना की कोरोना वायरस से हुए हैं। पूरा विश्व संकट से गुजर रहा है और हमें सतर्क रहना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मानना गलत है कि भारत पर कोरोना वायरस का असर नहीं पड़ेगा, ऐसी महामारी में हम स्वस्थ, जगत स्वस्थ मंत्र काम आ सकता है। उन्होंने कहा कि तमाम विकसित देश भी कोरोना का प्रभाव कम नहीं कर पाए। कोरोना को नियंत्रण करने वाले देशों से मिले अनुभवों से पता चलता है कि उनके नागरिक कुछ सप्ताह घरों से बाहर नहीं निकले। हमें भी यही मान कर चलना है। अब चाहे जो हो जाए घर में ही रहना है। यही एक मंत्र है, जिससे कोरोना से बचा जा सकता है। कोरोना के फैलते चेन को तोड़ना है। ये समय समय हमारे संकल्प को बार- बार मजबूत करने का है। सभी को याद रखना है कि जान है तो जहान है। यह धैर्य और अनुशासन की घड़ी है। जबतक देश में आपात की घड़ी है, तबतक अपना संकल्प निभाना है।
इस कठिन घड़ी में कोरोना संक्रमण के बीच आवश्यक सेवाओं में जुटे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ, पुलिस के जवान, सफाईकर्मियों सहित अन्य लोगों के बारे में सोचिए, जो अपने घर परिवार की चिंता छोड़कर दिनरात ड्यूटी कर रहे हैं, केवल आपको और आपके परिवार को बचाने के लिए। आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई बनाए रखने के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई है। आगे भी की जाएगी। पीएम मोदी इससे पहले भी बीते गुरुवार को राष्ट्र को संबोधित किए थे, जिसमें उन्होंने देश से रविवार को जनता कर्फ्यू ADMISSION लगाने की अपील की थी। पीएम मोदी के ऐलान पर लोगों ने इसे ना सिर्फ सफल बनाया, बल्कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर ही कोरोना संक्रमण के बीच आवश्यक सेवाओं सेवाओं में जुटे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ, पुलिस के जवान, सफाईकर्मियों सहित अन्य लोगों के प्रति ताली बजाकर आभार प्रकट किया।
रविवार के बाद अबदेश के सभी राज्यों ने सभी जिलों को लगभग पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया है। पंजाब, महाराष्ट्र समेत तीन राज्यों में कयूं लागू है। पीएम मोदी ने सोमवार को लॉकडाउन को लेकर नाराजगी भी जाहिर की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वे नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।