मेरठ में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हुई

रविवार को 11 में से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली, सभी एक परिवार के, स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर करेंगी जांच-पड़ताल



धारा न्यूज संवाददाता मेरठ। आखिरकार वही हुआ जिसकी उम्मीद की जा रही थी।रविवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद मेरठ में कोरोना वायरस से संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हो गई। शनिवार को पॉजिटिव आये इकरामुद्दीन के 50 रिश्तेदारों के लिये गये सैंपल में से 11 की जांच करायी गयी थी जिसमें से 8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के साथ ही प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है।अभी यह संख्या बढ़ सकती है। स्वास्थ्य विभाग ने इकराम उल हसन के शनिवार को मेडिकल व सुभारती मेडिकल कालेज में 50 रिश्तेदारों में 11 की जांच मेडिकल कालेज के माइक्रोबॉयोलाजी विभाग के लैब में जांच कराने के लिये भेजे थेजिनकी रिपोटरविवार की रात को आयी तो स्थिति गंभीर हो गयी। 11 में से8 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इस तरह जिले में कोरोना वायरस से पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 13 पहुंच गयी है, जो जितांजक है। अभी भी अन्य मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने की संभावना जतायी जा रही है। 


तो झांसी में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने लगे थे


खुर्जा के इकरामुद्दीन में अमरावती से आते हुए झांसी में कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने आरंभ हो गये थे। उसने स्वास्थ्य विभाग को सूचितनकर अपने पास के चिकित्सक से उपचार करता रहा। तबियत बिगड़ने पर पत्नी व सालों के साथ मेडिकल पहुंचा।तब तक खेल बिगड़चुका थाखुद तो कोरोना वायरस का शिकार हो गया साथ में पत्नी व सालों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण दे दियेअब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ध्यान मेडिकल के आइसोशन वार्ड में भर्ती व सुभारती में भर्ती 50 लोगों पर केन्द्रित है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने बताया इकरामुद्दीन की केस स्टडी की गयी है, जिसके अनुसार वह 18 को अमरावती से पत्नी संग मेरठ के लिये चला था। उसे अमरावती से ही बुखार की शिकायत थी। लेकिन उसने अपनी जांच कराने के बजाए वहीं के एक चिकित्सक से दवा ले ली थी। लेकिन झांसी पहुंचने पर उसका बुखार तेज हो गया। उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। मेरठ के सैक्टर 13 में अपनी सुसराल में पहुंचे पर उसने स्वास्थ्य विभागको सूचना देने के बजाए पास के एक चिकित्सक से दवा ले ली थी। इसके उपरात वह एक विवाह समारोह मेशामिल होने चला गया था।इस दोरान करीब पांच दर्जन लोगों से मिला था। इसक बाद वह हुमायू नगर में अपनी रिश्तेदारी में चला गया था। लेकिन तबियत वहां भी ठीक नहीं थे। रिश्तेदारी के रूकने के दौरान दूसरी दिन तबियत बिगडगयी। 


तो फिर से उसे उसके साले अपने पासले आये।इस दौरान वह वहां पर भी कई लोगों के सम्पर्क आये। इस दौरान मस्जिद में भी नवाज अदा करने के लिये गया। वहां पर भी कई लोगों से मिला।26 को ज्यादा तकलीफ होने पर उसे उनके साथी व पत्नी मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे।