सरधना तहसील परिसर स्थित आपूर्ति कार्यालय में युवक का हंगामा

आपूर्ति निरीक्षक सहित दी सभी को दी भुगत लेने की धमकी


सरधना (मेरठ)। गुरुवार को कई दर्जन राशनकार्ड के फॉर्म लेकर आपूर्ति कार्यालय पहुंचे दबंग युवक ने तुरंत ही सभी फॉर्मो को ओके करने बात कही वहां उपस्थित आपूर्ति निरीक्षक ने नियमानुसार कार्य करने बात कही तो युवक भड़क गया और जमकर हंगामा किया सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ ही ऑफिस में उपस्थित सभी करमचगरियों के साथ गाली गलोच करते हुए भुगत लेने की धमकीवशाम तक सभी को हटवाने की धमकी दी। युवक के जाने के बाद आपूर्ति निरीक्षक उपजिलाधिकारी व थाने में तहरीर की दबंग युवक अपने आपको भाजपा का नेता बता रहा था।



जानकारी के अनुसार गांव बटजेवरा निवासी युवक रवि कई दर्जन राशन कार्ड के फॉर्म लेकर सरधना तहसील भवन स्थित आपूर्ति कार्यालय पहुंचा और सभी कार्य छोड़कर आपूर्ति निरीक्षक शिखा पाण्डे से फार्मो पर हस्ताक्षर करने की बात कही। आपूर्ति निरीक्षक शिखा पांडेने आराम से बैठाया तथा जल्दी ही कार्य करने का आश्वासन दिया। जिस पर रवि आग बबूला हो गया तथा खड़े होकर उपस्थित कार्यालय कर्मियों से अभद्रता करने लगा और शाम तक सबका ट्रांसफर करा देने की धमकी देने लगा। शिखा पांडे ने युवक को आराम से बैठ कर बात करने की सलाह दी परंतु वे युवक पूर्ति निरीक्षक पर भी आग बबूला हो गया तथा उनके साथ भी अभद्रता की और जमकर हंगामा काटा सभु को भुगत लेने की धमकी देकर गया।


युवक ने भाजपा के एक बड़े मंत्री से भी ना डरने की बात कही।पूर्ति निरीक्षक शिखा पांडेने अपने उच्च अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया तथा युवक के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है।रवि ने अपने आपको भाजपा का नेता बताया है।