धारान्यूज संवाददाता सरधना (मेरठ)। नगर में कालन्द चुंगी चौराहे पर स्थित सिमेंट एजेंसी को निशाना बनाकर चोरों हजारों की नगदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। घटना की जानकारी उस समय हुई जब एजेंसी संचालक ने सुबह दुकान खोली तो वह अंदर का नजारा देख हैरान रह गयादुकान में कुंबल करके चोरी की गयी है। पीड़ित दुकानदार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ नगर मोहल्ला धर्मपुरा निवासी इमरान मलिक पुत्र सलीम ने नगर में कालंद चुंगी चौराहे पर सलीम सीमेंट एजेंसी के नाम से दुकान कर रखी है साथ ही रोड़ी डस्ट का कारोबार भी करता है। इमरान मलिक ने बताया कि बुद्धवार की रात में वह अपनी दुकान बंद करके घर आ गया था गुरुवार की सुबह जब उसने जाकर दुकान खोली तो वह अंदर का नजारा देख कर चौक गया उस्की दुकान में पीछे से कुंबल करके चोरों ने सैफ अलमारी से 80 हजार गल्ले से लगभग पांच हजार की नकदी व अन्य कीमती सामान के अलावा सीसीटीवी कैमरे उनका सीडीआर बॉक्स चोरी कर रखा था।
जिसकी सूचना उसने तुरंत थाना पुलिस को दी पुलिस ने मौका मुआयना किया पीड़ित इमरान ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हए कार्रवाई की मांग की है। चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर सरधना संयुक्त व्यापार डल के पदाधिकारी पीड़ित दुकानदार से मिले साथ ही पुलिस से मिलकर घटना के खुलासे की मांग की। जिसमे सरधना व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज जैन महामंत्री नीरज जैन मिडिया प्रभारी मनोज शर्मा संगठन मंत्री अजय गोतम संकेत सिंह अरविंद जैन आदि व्यापारी शामिल रहे।