विनय की आवाज को दबने नहीं देंगे

अलीगढ़। युवा क्रांति मंच का एक प्रतिनिधि मंडल जिला संपर्क प्रमुख विमल वाष्णेय के नेत्तव में जिलाधिकारी से मिला और शहर की समस्यों से अवगत कराया 23 फरवरी को हुए बाबरी मंडी कांड में भाजपा नेता विनय वाष्णेय को एक बड़ी योजना के तहत विशेष समुदाय द्वारा मोहरा बनाया जा रहा है यह एक क्रांतिकारी हिंदू नेता को घात पहुचाने की एक बहुत बड़ी विशेष समुदाय की योजना है जिलाधिकारी को एक प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया विनय वाष्णेय ओर उनका परिवार तुर्कमान गेट जैसे संवेदनशील इलाके में रहते है इस लिए उन्हें ओर उनके परिवार को सुरक्षा मिलनी चाहिये ।


सोनू सविता ने कहा में समाचारों के माध्यम से जिला प्रसाशन से कहना चाहता हु कल क्वार्षि चौराहे पर लगाने वाली पैठ को प्रशासन ने नही लगाने दिया यह प्रशासन का बहुत गलत निर्णय है। इसमें प्रशासन की कमजोरी छिपी है हिन्दुओ का त्यौहार सर पर है और कुवार्सी पैठन लगना हिन्दुओ को कही न कही आहत भयग्रस्त करता है प्रतिनिधि मंडल में सोनू सविता ,अमित वर्मा, आकाश गुप्ता, कौशल सेंगर ,दीपक मोनू दीवान, बिल्लू ठाकुर रहे।