सरधना (मेरठ)। थाना क्षेत्र के गांव रार्धना में प्रेम प्रसंग के चलते युवक को महिला के परिजनों ने पीट- पीटकर मौत के घाट उतार डाला सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है ।मृतक के पिता की ओर से पांच लोगों को नामजद किया गया है। जिनमे से पुलिस ने 4 को आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।सभी से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार गांव रार्धना निवासी तेजपाल के 22 वर्षीय पुत्र नकुल का गांव के ही नरेश पुत्र बाबूकी पत्नी रीना से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इससे पूर्व भी महिला के परिजनों ने नकुल के साथ मारपीट की थी और महिला को भी समझाया था ।जिसके बाद भी प्रेम प्रसंग जारी रहा ।
नरेश गांव के ही भगत सिंह डिग्री कॉलेज में गार्डकी नौकरी करता है जिसके चलते नरेश अधिकांश घर में नहीं रहता है । उसी का फायदा उठाते हुए नकुल और रीना का प्रेम परवान चढ़ता रहा और विरोध के बावजूद भी वह नहीं माने ।सोमवार की रात लगभग 11 बजे नकुल नरेश के घर पहुंच गया जिसके बाद नरेश के परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने उसे देख लिया । लोगों को अपनी ओर आता देख नकुल वहां से निकल भागने का प्रयास किया । दीवार कूदते समय नकुल ऊपर से गिरकर घायल गया और वहीं गिर गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे नरेश परिजनों ने व मोहल्ले के लोगों ने उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की मोहल्ले के कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी नकुल के पिता तेजपाल को दी तेजपाल अपने परिजनों के साथ मौके पर पहुंचा और पुलिस को इसकी जानकारी दी सूचना पर पहुंची पुलिस घायल नकुल को उपचार के लिए लेकर सरधना सीएससी पहुंची जहां चिकित्सक ने नकुल को मृत घोषित कर दिया।