नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के मरकज में कोरोना का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। इसी सिलसिले में मंगलवार को तबलीगी जमात के मौलाना साद और अन्य के खिलाफ महामारी कानून 1897 के अंतर्गत केस रजिस्टर किया गया है।
इसकी जानकारी दिल्ली के पुलिस कमिश्नर ने दी। इससे पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने निजामुद्दीन मरकज़ मामले में एफआईआर दर्ज़ करने के लिए उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। दिल्ली में कोरोना के हालात पर केजरीवाल ने कहा कि अभी तक दिल्ली में 97 केस हैं और 97 मामलों में से 24 मामले निजामुद्दीन मरकज के हैं। 41 मामले विदेश की यात्रा करनेवालों से हैं और 22 विदेशी यात्रियों के परिवार के सदस्य हैं, जबकि 10 मामलों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।